पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाते हुए तीन युवकों के काटे चालान
पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाते हुए तीन युवकों के काटे चालान
चौकी प्रभारी धनौरी ने देर शाम शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए तीन युवकों के चालान काटे और भविष्य में नशे की हालत में गाड़ी ना चलाने की नसीयत के साथ- साथ सख्त हिदायत दी
है। क्षेत्र में जगह-जगह पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जा रही है। पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो तीन युवक शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाए गए। जिनका पुलिस ने चालान काटा। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह शराब पीकर वाहन ना चलाएं। शराब पीकर वाहन चलाने से आप दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं। शराब पीकर वाहन चलाने से पहले आप इतना याद रखें कि आपका घर पर कोई इंतजार कर रहा है। वही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का कहना है कि कई लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं।