उत्तराखंडटिहरी गढ़वाल

जनजाति सेवा मंडल के सचिव मयंक बिजल्वाण ने बच्चों को वितरित किए ट्रैक सूट 

जनजाति सेवा मंडल के सचिव मयंक बिजल्वाण ने बच्चों को वितरित किए ट्रैक सूट 

 

 

 

नैनबाग–जनजाति सेवा मंडल के पूर्व सचिव स्व. टीकाराम शर्मा की 26 द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके पुत्र एवं जनजाति सेवा मंडल के सचिव मयंक बिजल्वाण ने खरसोन बच्चों को ट्रैक सूट वितरण किए। साथ ही आपको बताते चले कि पूर्व सचिव स्व. टीकाराम शर्मा सत्कर्म और संघर्ष सदैव समाज के पिछड़े और शोषित पीड़ित समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा। उन्होंने 1954 से लेकर 1975 तक अशोक आश्रम कालसी में अपनी सेवा दी है। 2 फरवरी 1975 में अपनी संस्था जनजाति सेवा मण्डल की स्थापना की है । उन्होंने समाज में बेहतरीन कार्य करके एक अलग पहचान बनाई संस्था के माध्यम से उन्होंने समाज में अग्रणी भूमिका निभाई है। समाज सेवा कर उन्होंने कई महिला प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर समाज को सदृढ़ बनाने के लिए जागरूक किया है। वहीं उनके द्वारा समाज में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को लेकर हमेशा याद किया जाता है। जनजाति सेवा मंडल के सचिव मयंक बिजल्वाण ने कहा कि वह अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने का कार्य कर रहे हैं। उसी को वह आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। आज खरसोन गांव में बच्चो को ट्रैक सूट वितरित किए। आगे में वह इस तरह के कार्य करते रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!