अयोध्या से मसूरी लौटने पर अमन और दीपक का स्थानीय लोगों और बजरंग दल ने किया भव्य स्वागत
अयोध्या से मसूरी लौटने पर अमन और दीपक का स्थानीय लोगों और बजरंग दल ने किया भव्य स्वागत
मसूरी (रोशन वर्मा) – बजरंग दल मसूरी के सदस्य दीपक और अमन का अयोध्या से मसूरी लौटने पर स्थानीय लोगों और बजरंग दल ने इंद्रा कॉलोनी मसूरी में भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया। साथ ही आपको बताते चलें कि दीपक और अमन 13 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निस्वार्थ सेवा करने के लिए और सहयोग करने के लिए अयोध्या गए थे। जहां उन्होंने 26 जनवरी तक मंदिर में सहयोग और साधु संत सहित कई लोगों की सेवा की। दीपक और अमन का कहना है कि आगे भी उन्हें यदि अयोध्या धाम में सेवा कार्य करने का मौका मिलेगा तो वह हर समय तैयार रहेंगे।
बजरंग दल मसूरी के अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि अमन और दीपक ने अयोध्या में निस्वार्थ सेवा की जोकि प्रशंसनीय हैं। इसके साथ बजरंग दल और मसूरी वासियों के भी गर्व की बात है। दीपक और अमन का अयोध्या से मसूरी लौटने की ख़ुशी में उनका भव्य स्वागत किया गया है। साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि बजरंग दल मसूरी में सनातन धर्म को जगाने के लिए विभिन्न कार्य कर रहे हैं और हिन्दू समाज को जागरूक करने के लिए बजरंग दल लगातार अभियान चला रहा है। आगे में इस तरह के अभियान चलाता रहेगा। इस अवसर पर बजरंग दल के उपाध्यक्ष शैंलेद्र सिंह, संयोजक प्रमोद सिंह, साहिल, निवर्तमान सभासद कुलदीप रौंछेला, आशीष, योगेश, सचित, प्रदीप, संजू, आदर्श, विपिन, प्रवीन, रोहित सहित बजरंग दल के सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।