हिमाचली लोक गायिका श्रुति शर्मा को मिला हिम आइकन अवार्ड
हिमाचली लोक गायिका श्रुति शर्मा को मिला हिम आइकन अवार्ड
देहरादून (शिवांश कुंवर)–हिमाचली लोक गायिका श्रुति शर्मा ने एक नया पहाड़ी गीत इजाजत रिलीज किया है जिसे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से खूब पसंद कर रहे हैं। श्रुति शर्मा हिमाचल की लोक गायिका है। श्रुति शर्मा को हिम आइकन अवार्ड मिला है। अवार्ड उन्हें अपने गीतों से दर्शकों का दिल जितने वह हिमाचल में अलग पहचान बनाने पर मिला है। श्रुति शर्मा को यह अवार्ड हिम जागृति मंच ने दिया है।
श्रुति शर्मा का कहना है कि उनका यह सम्मान उनके गुरुजनों, परिवार और टीम को समर्पित है। उन्हीं के सहयोग से वह इस सम्मान को लेने के काबिल बन पाई है। श्रुति शर्मा ने उत्तराखंड में भी अपने गीतों का धमाल मचाया है और उत्तराखंड में इनके गीत पसंद कर रहे हैं।