वाहन दुर्घटना में तीन की मौत
वाहन दुर्घटना में तीन की मौत
उत्तरकाशी- उत्तरकाशी से दुखद खबर सामने आ रही है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर बिशनपुर के निकट आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।जिसमें तीन लोगों की मौत की सूचना है। उक्त वाहन में छह लोग बताये जा रहे हैं। पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एम्बुलेंस मौके पर पहुच चुकी है। तीन घायलों को एंबुलेंस से चिकित्सालय भेजा गया है। इस हादसे में तीन व्यक्ति की मृत्यु होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला आपातकालीन परिचालन केंद्र जाकर राहत एवं बचाव कार्यो का निर्देशन व निगरानी में जुटे है। मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है। वाहन में वाहन चालक सहित 06 लोग सवार जिसमें 03 की घटना स्थल पर मृत्यु व 03 घायल बताए जा रहे हैं। 03 घायलों एवं 01 शव को जिला अस्पताल में पहुँचाया जा रहा है। 02 शव को निकाला जा रहा हैं। लोकल लोग बताए जा रहे हैं।