उत्तराखंडटिहरी गढ़वालथौलदार धनोल्टी

प्रधान संगठन थौलधार ने तहसील कंडीसौड़ के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन 

प्रधान संगठन थौलधार ने तहसील कंडीसौड़ के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन 

 


टिहरी गढ़वाल।।(सुनील जुयाल)- प्रधानमंत्री से कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर थौलधार के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने आज प्रधान संगठन टिहरी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में तहसीलदार कंडीसौड़ किशन सिंह महंत ने आज कोरोना से त्रिस्तरीय पंचायत के प्रभावित हुए कार्यकाल को बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत राज अधिनियम में इस बात का उल्लेख है की यदि किसी कालखंड में ग्राम पंचायत में खुली बैठक नहीं हो पाती है तो उस कालखंड को ग्राम पंचायत के कार्यकाल से जोड़कर नहीं देखा जाता। प्रधान संगठन अध्यक्ष राणा ने कहा कि इस आधार पर त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल को 2 वर्ष बढ़ाया जाना चाहिए,ऐसा करने से देश के प्रधानमंत्री के एक राष्ट्र एक चुनाव के सपने को भी सही मायनों में साकार किया जा सकेगा।

इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने त्रिस्तरीय पंचायत एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा,गब्बर सिंह नेगी,संदीप रावत, बुद्धि आर्य,मोहन डोभाल,ओम प्रकाश बधानी,अनिल भट्ट,दीवान पड़ियार,वीरेंद्र अग्निहोत्री,पृथ्वी सिंह,सुरेंद्र नौटियाल,रमेश तोमर,दिनेश कुमार,विनोद कुमार,गंभीर पंवार, मुकेश रावत, श्रीताज,अतुल पंवार,मुकेश बनाली, देवचंद रमोला,नत्थी लाल,सहित कई त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!