डाॅ. पृथ्वी सिंह विकसित कॉलेज, धनौरी में संगोष्ठी का आयोजन
डाॅ. पृथ्वी सिंह विकसित कॉलेज, धनौरी में संगोष्ठी का आयोजन
धनौरी- डाॅ0 पृथ्वी सिंह विकसित कॉलेज, धनौरी हरिद्वार में उत्तराखंड होमगार्डस के अधिकारियों द्वारा एक जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें होमगार्डस अधिकारियों द्वारा एक बहुत ही उपयोगी और कारगर मोबाइल एप द्रुत एप के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस मोबाइल एप के द्वारा आपातकालीन स्थिति में इसका उपयोग करके आप उत्तराखंड होमगार्डस से किसी भी प्रकार की मदद प्राप्त कर सकते है। यह एप सभी उम्र के वर्गो के लिए उपयोगी है, खासकर महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए तो यह एक सच्चे मित्र की तरह कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि इस मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड एवं इंस्टॉल किया जा सकता है जिसमें आप अपनी सामान्य जानकारी उपलब्ध करा कर इसका प्रयोग कर सकते है। अधिकारियों ने बताया कि किसी अवांछनीय आपातकालीन स्थिति में आप जैसे ही मदद के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करेगें। आपकी वर्तमान लोकेशन उत्तराखंड अधिकारियों को प्राप्त हो जाएगी और तुरंत प्रभाव से उत्तराखंड होमगार्डस के जवान आपकी मदद के लिए उपलब्ध हो जाएगें। संगोष्ठी में उत्तराखंड होमगार्डस अधिकारी, डाॅ0 जया राठौर, सन्नी कुमार, राहुल कुमार, अरुण कुमार, सुमित कुमार, शिवानी सैनी, शालू पाल, रूबी देवी, मनोज ठाकुर, मोनू सैनी, योगेश सैनी, विष्णु, ब्रहमपाल, बबली एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।