छात्र-छात्राओं ने लोगों को कैंसर के प्रति किया जागरूक
छात्र-छात्राओं ने लोगों को कैंसर के प्रति किया जागरूक
धनौरी-हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के छात्र-छात्राओं ने कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया। छात्र-छात्राओं ने कैंसर से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने की अपील की। प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर और इसके आसपास लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने की मुहिम चलाई। छात्र बसंत कुमार, जॉनी, मोहित, तुषार, मोंटी, सुखविंदर कौर, नंदनी आदि ने आदि ने सबसे पहले महाविद्यालय परिसर में शिक्षकों कर्मचारियों और विद्यार्थियों को बताया कि खतरनाक केमिकल का उपयोग कम प्रयोग करें ।खेती में भी कीटनाशकों का प्रयोग न्यूनतम होना चाहिए। अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे और वजन को हमेशा नियंत्रण में रखें। छात्राओं की ओर से पोस्टर बनाए गए तथा रंगोली बनाकर भी लोगों को कैंसर से बचाव का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ.आदित्य गौतम ने कहा कि कैंसर से बचाव ही सबसे बेहतर उपाय है. उप प्राचार्य डॉ.योगेश कुमार ने कहा कि कैंसर के प्रति जागरूकता जरूरी है। ताकि समय से इसकी पहचान हो सके।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. ऐश्वर्या सिंह और डॉ. प्रिया सैनी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने गली मोहल्ले में भी कैंसर के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए। इस अवसर पर डॉ. ज्योति जोशी, डॉ. साक्षी शर्मा, डॉ. छवि, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ दीपमाला कौशिक, डॉक्टर मोनिका चौधरी आदि उपस्थित रहे।