अधर में लटकी पुलिया राहगीर परेशान हो रहे चोटिल, संबंधित विभाग बड़े हादसे की कर रहा इंतजार
अधर में लटकी पुलिया राहगीर परेशान हो रहे चोटिल, संबंधित विभाग बड़े हादसे की कर रहा इंतजार
धनौरी (श्रवण गिरी) –धनौरी क्षेत्र के जस्वावाला मार्ग पर अभी कुछ समय पहले एक पुलिया का नव निर्माण किया गया था सरकारी कार्य कितना मजबूत कराया जाता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। पुलिया निर्माण हुए अभी एक माह भी नही बीता कि एक माह के भीतर ही नव निर्मित पुलिया टूटने ही नही उसके अंदर गढ्ढो के साथ साथ पुलिया लगे सरिए इतने बाहर निकले हुए है कि इस मार्ग से किसी भी वाहन का निकलना दुर्लभ हो गया है ये लोहे के सरिये इतने लंबे है कि या तो गाड़ी के पहियों में घुस जायगे या किसी को चोटिल कर देंगे इस मार्ग से निकलने के लिए राहगीर परेशान होने लगे है धनौरी शमशान घाट मार्ग पर ग्राम धनौरी जस्वावाला के निकट एक पुलिया बनवाई गई पुलिया बने अभी एक माह हुआ होगा की ये ध्वस्त होना शुरू हो गयी है । एक माह के भीतर ही धनौरी में पुलिया टूटकर ध्वस्त हो गई। है धनौरी से श्मशान घाट को जाने वाले मार्ग पर पड़ने का यह मार्ग मौत को दावत दे रहा है आपको बता दे इस समय किसानों का गन्ने का कार्य जोरो पर चल रहा है आये दिन किसान इस मार्ग से अपने गन्नो की ढुलाई का कार्य करते है पुलिया के टूटने से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिया के टूटने से ग्रामीणों को मार्ग बदलकर कई किलोमीटर चलकर जाना पड़ रहा है । इस मार्ग पर आये दिन भारी संख्या में साइकिल, मोटर साइकिल सवार व छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होने के कारण जरा सी चूक में गिरकर लोहे के सरियों से चोटिल तथा जख्मी हो जाने का खतरा बना हुआ है । बताते हैं कि दशकों से परेशानी का सबब बने पुलिया बनने के बाद विभाग द्वारा बनवाई भी गई तो एक माह भी नहीं बीता और पुलिया टूट कर गिरने लग गई। ऐसे में राहगीरों को फिर खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नए सिरे से निर्माण कराकर चौड़ी पुलिया बनवाएं जाने की जरूरत है।