लखवाड़-व्यासी युवा श्रम संविदा सहकारी समिति का दूसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन
लखवाड़-व्यासी युवा श्रम संविदा सहकारी समिति का दूसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- लखवाड़-व्यासी युवा श्रम संविदा सहकारी समिति के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष संदीप तोमर के नेतृत्व में दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा और लखवाड़ बांध परियोजना का कार्य बंद रखा गया।
ज्ञात हो कि कल धरना प्रदर्शन के पहले दिन कार्य बंद करवाते ही निगम और तहसील प्रशासन आनन -फानन में परियोजना स्थल पर पहुंचे व कार्य शुरू करवाने के लिए दबाव बनाने लगे जिस पर सभी बेरोजगार युवा आक्रोशित हो उठे और कार्य शुरू करवाने का विरोध किया। वहीं लखवाड़ परियोजना के महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने वार्ता का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें समिति के अध्यक्ष संदीप तोमर ने बताया कि बाँध प्रभावित प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को निगम में स्थायी रोजगार दिया जाए और जब तक जलविद्युत निगम भर्ती प्रक्रिया के लिए अधिसूचना जारी नहीं कर देता तब परियोजना का संपूर्ण कार्य बंद रहेगा और धरना प्रदर्शन यथावत जारी रहेगा। प्रभावित क्षेत्र के प्रबुद्धजन शूरवीर तोमर, गजेंद्र तोमर व भरत सिंह तोमर ने कहा कि हम सब बेरोजगार युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे, उन्होंने अपनी-अपनी बात रखते हुए कहा कि जब युवाओं को रोजगार नहीं दिया जाता तब तक पूर्ण कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। बेरोजगार युवाओं ने कहा कि यदि शासन-प्रशासन जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया नहीं निकलवाता तो बेरोजगार युवा व उनके परिजनों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव का भी पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में संदीप तोमर, गोल्डी, विवेक,मनीष,अमन, जयदीप, जयवीर,संजय, राकेश, अनीत, सुरेश, तरुण, अजय रजत, कपिल तोमर आदि उपस्थित रहे।