सड़क दुर्घटना में व्यापारी की मौत
सड़क दुर्घटना में व्यापारी की मौत
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- सितारगंज के युवा व्यापारी आरिफ कुरैशी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठे दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है 32 वर्षीय आरिफ कुरैशी अपने रिश्तेदार मोहम्मद अहमद के साथ अमरिया साप्ताहिक बाजार गए थे। वापस आते वक्त अमरिया रोड मलपुरी के पास में पीछे से आ रहे कंटेनर ने कुचल दिया, जिससे आरिफ कुरैशी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठे दूसरे साथी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे सीएचसी सितारगंज से हाई सेंटर रेफर किया गया है। देखते ही देखते अस्पताल में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए। दुर्घटना से घर और रिश्तेदारों में मातम छाया हुआ है।