उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य सुमन राय ने यूसीसी लागू करने पर सीएम का जताया आभार
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य सुमन राय ने यूसीसी लागू करने पर सीएम का जताया आभार
सितारगंज (अबरार अहमद)- उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य सुमन राय ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए आभार जताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने समान नागरिकता संहिता विधेयक पारित कर एक नया इतिहास रच दिया है। उत्तराखंड सरकार का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, संकल्प के अनुसार है। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य सुमन राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग पर चलकर और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी के माध्यम से उत्तराखंड राज्य में नारी सुरक्षा, नई रक्षा और सशक्तिकरण का नया आयाम कायम कर दिखाया है। यह संदेश देश भर में समस्त माता और बहनों के पास पहुंच चुका है।