कोचिंग जा रही लड़की पर युवकों ने किया धारदार हथियार से हमला
कोचिंग जा रही लड़की पर युवकों ने किया धारदार हथियार से हमला
काशीपुर (जुगनू खान)- अपनी सहेलियों के साथ कोचिंग जा रही छात्रा को एक युवक ने दरांती से घातक वार कर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना से गुस्साए हिंदूवादी संगठनों के नेता कोतवाली पहुंचे और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
दरअसल कल देर शाम मोहल्ला पक्का कोट स्थित बिजलीघर के पास खालसा एक युवती अपनी बहन और एक अन्य सहेली के साथ कोचिंग सेंटर जा रही थी । इसी बीच एक युवक आया और उसने लड़की पर दरांती से घातक वार कर दिये। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई। हमलावर मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि हमलावर अपने एक साथी के साथ बाइक पर आया था। गंभीर रूप से घायल लड़की को तत्काल राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हमलावर मौहल्ला कटोराताल का निवासी बताया जा रहा है। वहीं कोतवाल मनोज रतूड़ी ने आक्रोशित लोगों को आश्वस्त किया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्त में लिया जाएगा।