हल्द्वानी के दमुवाढूंगा बेडीखत्ता निवासी विनय कुमार ने 28 वीं रैंक प्राप्त कर लोअर पीसीएस की परीक्षा की पास
हल्द्वानी के दमुवाढूंगा बेडीखत्ता निवासी विनय कुमार ने 28 वीं रैंक प्राप्त कर लोअर पीसीएस की परीक्षा की पास
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी बधाइयां
सितारगंज (दीपक भारद्वाज) – दमुवाढूंगा हल्द्वानी निवासी विनय कुमार ने लोअर पीसीएस परीक्षा 28 वीं रैंक के साथ पास कर ली। नायब तहसीलदार पद पर उनका चयन हुआ है। विनय कुमार वर्तमान में EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन इंदौर में लेखाधिकारी/ प्रर्वतन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। स्व० किशन राम एवं कान्ति देवी के छोटे पुत्र है। बड़े पुत्र NHPC बनबसा टनकपुर में प्रबंधक हैं। सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता ललित कुमार आर्य सहित क्षेत्रीय लोगों ने अपनी बधाई प्रेषित की है। ललित आर्य ने कहा कि विनय ने दमुवाढूंगा हल्द्वानी का मान बढ़ाया है और अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं भी प्रेषित की।