नशे के दो सौदागर गिरफ्तार
नशे के दो सौदागर गिरफ्तार
हरिद्वार- हरिद्वार की ज्वालापुर थाना पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने करीब सवा दो पेटी शराब बरामद की है। आरोपियों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया है। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार नशे के खिलाफ लगातार पुलिस अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान अनीश निवासी ज्वालापुर साथ निवासी ज्वालापुर के रूप में हुई है। तस्करी में इस्तेमाल एक स्कूटी भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दी है। पुलिस टीम में अंकित कवि, मनोज डोभाल, सतवीर सिंह, दीपक चौहान शामिल रहे।