हिंदी विषय में 99 अंक लाने पर छात्रा शिक्षा नौटियाल को भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने किया सम्मानित
नैनबाग- हिंदी दिवस के अवसर पर उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून में कार्यक्रम का आयोजित हुआ। कार्यक्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा 2022-2023 में हिंदी, उर्दू और पंजाबी विषय में सर्वाधिक अंक लाने पर 300 से अधिक छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में हिंदी विषय में 99 नंबर लाने पर शिक्षा नौटियाल को भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और नगद राशि देकर सम्मानित किया।
साथ ही बताते चले कि शिक्षा नौटियाल ने 12वीं कक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी से पास की है। उनके पिताजी राजेश नौटियाल भी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम में शिक्षक हैं। शिक्षा नौटियाल मूल रुप से नकोट पोस्ट म्याणी तहसील नैनबाग टिहरी गढ़वाल की रहने वाली है। शिक्षा नौटियाल बताती है कि वह इसका श्रेय अपने पिता को देती है। जिनकी बदौलत से उन्होंने 12वीं कक्षा में अच्छे नंबर लाए है। और उनका आगे भी यही प्रयास जारी रहेगा। वहीं शिक्षा के के पिता राजेश नौटियाल ने बताया कि शिक्षा का बचपन से ही पढ़ाई में ध्यान है। वह अपना समय अधिकतर पढ़ने में व्यतीत करती है।