उत्तराखंडकार्रवाईक्राइमदेहरादून

किराए पर मकान देना पड़ा भारी, घर में चोरी कर फरार हुए किराएदार 

किराए पर मकान देना पड़ा भारी, घर में चोरी कर फरार हुए किराएदार
 
ऋषिकेश- आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले भगत सिंह बडियारी को अपना मकान किराए पर देना भारी पड़ गया। किराए पर कमरा लेने आए युवक ने अपनी एक महिला सहित दो साथियों के साथ मिलकर मकान मालिक का घर खंगाल दिया। घर में रखी लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी लेकर वह फरार हो गए। पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने बताया कि भगत सिंह बडियारी 20 बीघा बापू ग्राम गली नंबर 12 में रहते हैं। 13 फरवरी को उन्होंने बिना किसी पड़ताल के एक युवक को कमरा किराए पर दे दिया। युवक अपनी एक महिला सहित दो साथियों के साथ समान कमरे में ले आया। 14 फरवरी को भगत सिंह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले गए। शाम को जब वह वापस लौटे तो कमरे में न तो किराएदार मिले और न ही उनके घर में रखी ज्वेलरी और नकदी। चोरी होने का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनके धर पकड़ के प्रयास में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!