उत्तरकाशीउत्तराखंडजागरूक धार्मिक

रामलीला मैदान उत्तरकाशी में 23 से 28 अप्रैल तक आयोजित होगा अष्टोत्तरशत, श्रीमद् भागवत कथा और अतिरुद्र महायज्ञ 

रामलीला मैदान उत्तरकाशी में 23 से 28 अप्रैल तक आयोजित होगा अष्टोत्तरशत, श्रीमद् भागवत कथा और अतिरुद्र महायज्ञ

 

उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- रामलीला मैदान /आजाद मैदान  उत्तरकाशी में 23 से 28 अप्रैल 2024 तक आयोजित होने वाली अष्टोत्तरशत, श्रीमद भागवत कथा और अतिरूद्र महायज्ञ की तैयारियां बड़े जोरों पर चल रहीं है। इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए समिति के सदस्यों,  उत्तरकाशी शहर के  नागरिकों, समाजसेवियों, धार्मिक संगठनों के सदस्यों ने अष्टादश महापुराण व अतिरूद्र महायज्ञ समिति के तत्वावधान में आयोजित रविवार को श्री हनुमान मंदिर सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न सुझावों पर चर्चा की। भव्य आयोजन के लिए समिति के सदस्यों और आमजन से सहयोग के लिए भी योजना बनाई गई।

कथा में जनपद के अलग-अलग हिस्सों से देवडोलियां आमांत्रित की जा रही है व 108 कथा व्यास जहां मूल पारायण करेंगे।मुख्य व्यास पीठ पर विश्व विख्यात भागवताचार्य पंडित डॉ. श्यामसुंदर पाराशर, अपनी मधुर वाणी से कथा सुनाएंगे। यहां कहा गया बाबा विश्वनाथ की नगरी व भागीरथी गंगा के तट इस आयोजन में वृंदावन से रासलीला के कलाकारों की टीम भी बुलाई जायेगी। वैसे भी उत्तरकाशी की पवित्र भूमि इस आयोजन से सुख व समृद्धि बढ़ेगी क्योंकि श्रीमद् भागवत महापुराण को पुराणों का तिलक कहा गया है व पुराणों में श्रेष्ठ स्थान भागवत को प्राप्त है।

श्रीमद् भागवत पुराण को भगवान कृष्ण का साहित्यिक अवतार माना भी जाता है। श्रीमद् भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है। श्रीमद् भागवत कथा स्वयं की प्रकृति और परम वास्तविकता के बारे में सिखाती है।

 

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हरि सिंह राणा, संयोजक प्रेम सिंह पंवार, नत्थी सिंह रावत, जीतवर सिंह नेगी, काशी विश्वनाथ  के महंत अजयपुरी, विजय भट्ट, रामकृष्ण नौटियाल, राजेन्द्र सिंह रावत, चन्द्रशेखर भट्ट, माधव शास्त्री, शिव प्रसाद भट्ट, चंचल गुम्बर, अरविन्द कुडि़याल, दिनेश पंवार, अनिता राणा, गीता गैरोला, संतोषी ठाकुर, रमेश चौहान, प्रकाश बिजल्वाण, तिलक सोनी व डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल सहित तमाम समिति के सदस्य व  नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!