प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्षों का कार्यकाल मातृशक्ति के लिए बना वरदान- दीप्ति रावत
प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्षों का कार्यकाल मातृशक्ति के लिए बना वरदान- दीप्ति रावत
इसके साथ राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत ने कहा कि मातृशक्ति को समर्पित बीते 10 वर्षों में हमने देश की प्रथम नागरिक के रूप में एक महिला को देखा है। मातृत्व वंदना योजना के तहत करोड़ों माताओं को तो वहीं नारी शक्ति अधिनियम से राजनीतिक समानता की तरफ भारत की स्त्री को आगे बढ़ाने का कार्य हमने सफलतापूर्वक किया है। प्रधानमंत्री दिशा कार्यक्रम के तहत लगभग 2.5 करोड़ महिलाएं डिजिटल साक्षरता को प्राप्त की है । प्रति 1000 पुरुषों के सापेक्ष आज महिलाओं के लिंगानुपात में क्रमिक सुधार इन वर्षों में आया है। प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत लगभग 2 करोड़ महिलाओं को अपने घरों का स्वामित्व प्राप्त हुआ है । प्रधान मंत्री पोषण अभियान के तहत हमारी जच्चा और बच्चा के स्वर्णिम भविष्य के लिए मोदी जी ने अलग से विशेष प्रावधान किए हैं। मातृत्व सुरक्षा का अधिकार विगत 10 वर्षों में हमने पहली बार देखा है। आजादी के इतने वर्षों बाद लगभग 26 करोड़ महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा गया है।
दीप्ति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में नए भारत का अभ्युदय हो रहा है जैसे अंतर्गत देश की शिक्षा नीति में 34 वर्ष बाद बदलाव किया गया है । धारा 370 जैसी विभेदनकारी नीतियों को बदलते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को मोदी जी ने सामने रखा है। वर्षों से लंबित रामलला के मंदिर निर्माण से लेकर स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं की उत्साहजनक प्रतिभागिता तक अनेक ऐसे कार्य हैं जो स्वतंत्र भारत में पहली बार हो रहे हैं। आज देश नक्सलवाद और आतंकी घटनाओं से निपटता नजर आ रहा है।
जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल ने कहा कि महिलाएं और युवाओं के लिए नए अवसरों का सृजन हुआ है। चूल्हे के धुवों से जलने वाली आंखें आज पहल योजना के तहत स्वच्छ ईंधन का उपयोग कर सुकून में हैं । स्वच्छ भारत मिशन और उज्जवला योजनाओं से रोशन होती महिलाओं के जीवन में मोदी जी के नेतृत्व में ही करवट बदली है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा इंद्रा आर्य, जिला महामंत्री उदय रावत, कार्यक्रम संयोजक सुशील बहुगुणा, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, अरविंद उनियाल, निवेदिता परमार भी उपस्थित रहे।