उत्तराखंडटिहरी गढ़वालथौलदार धनोल्टी

नव सृजित थाना छाम का क्षेत्राधिकारी ने किया अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण

नव सृजित थाना छाम का क्षेत्राधिकारी ने किया अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण

नई टिहरी से सुनील जुयाल की रिपोर्ट– पुलिस क्षेत्राधिकारी ओसीन जोशी ने थाना छाम का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया।

इस अवसर क्षेत्राधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। क्षेत्राधिकारी ओसीन जोशी के द्वारा थाने में अस्लाहों,आर्म्स,एमुनिशन, और आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक निरीक्षण किया गया एवं थाने में कर्मचारीगणों से अस्लाहों को खुलवाया और जुड़वाया गया।

क्षेत्राधिकारी जोशी ने थाना परिसर की साफ सफाई, सुरक्षा,कार्यालय,मालखाना,हवालात,भोजनालय और सीसीटीएनएस का निरीक्षण किया।

उन्होंने ऑनलाइन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देश जारी किया। क्षेत्राधिकारी ओसीन जोशी के द्वारा माल मुकदमाती का निस्तारण,हाजा के अभिलेखों का अवलोकन करते हुए, लंबित माल मुकदमाती मालों का शीघ्र निस्तारण कराने की हिदायत दी गई।

क्षेत्राधिकारी जोशी के द्वारा थाने में लम्बित प्रार्थना पत्रों का समीक्षा,लम्बित विवेचनाओं एवं प्रार्थना पत्रों को शीघ्र निस्तारण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

क्षेत्राधिकारी ओसीन जोशी ने थाना छाम के अन्तर्गत आने वाले मतदान स्थलों की सुरक्षा एवं आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मतदान स्थलों के भौतिक निरीक्षण की कार्यवाही के लिए आदेश जारी किया ।

क्षेत्राधिकारी ओसीन जोशी के द्वारा नव सृजित थाने हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया गया और पुलिस विभाग को स्थानान्तरित करने के लिए पत्राचार किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ओसीन जोशी ने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन आयोजित किया एवं विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी ओसीन जोशी ने कहा कि यह निरीक्षण सुनिश्चित करता है,कि थाना छाम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।

सीओ ओसीन जोशी ने थाना छाम के अन्तर्गत अन्य राज्यों से आये हुए श्रमिकों एवं किरायेदारों का सत्यापन करने के दिए निर्देश।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुखपाल मान,एस आई रविंद्र डोभाल,जुगल किशोर भट्ट,धीरेन्द्र सिंह नेगी, टीकम सिंह चौहान,हैड का० बालम सिंह राणा एवं समस्त थाना छाम के कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!