मोनाल ट्रेल ट्रैक का आनंद लेते दिखे विदेशी पर्यटक
मोनाल ट्रेल ट्रैक का आनंद लेते दिखे विदेशी पर्यटक
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- उत्तरकाशी जिले के पहाड़ी क्षेत्रों का दीदार करने देश के पर्यटक ही नहीं विदेशो से भी लोग आते हैं. उत्तरकाशी में पर्यटक बर्फ से ढके पहाड़ो का लुफ्त उठाने हर साल उत्तरकाशी जिले में पहुंचते हैं.
उत्तरकाशी में एक्सपीरियंस द हिमालय कंपनी पर्यटकों को हर साल ट्रैक पर ले जाती हैं। इस साल इस कम्पनी द्वारा नये ट्रेक की खोज की हैं। उत्तरकाशी जिले के हर्षिल घाटी में पुराली गांव हैं.जिसे मोनाल ट्रेल ट्रेक भी कहते हैं। यहां विंटर के समय मोनाल देखने को मिलते हैं। मोनाल उत्तराखंड राज्य का राजकीय पक्षी हैं, जिसे पर्यटक काफी देखने आते हैं। पर्यटक पुराली गांव से भीयुव ट्रैक का भी आनंद ले रहे हैं.
एक्सपीरियंस द हिमालय कंपनी ने इस भीयुव ट्रेन कि खोज की। दीपक राणा का कहना हैं कि इस ट्रैक की दूरी पुराली गाँव से महज तीन किमी हैं, जिसे ट्रेकरों और विदेशी पर्यटकों के लिए काफी सुगम जगह हैं। हमें नये नये ट्रैक की खोज लगातार करनी चाहिए, जिसमें पर्यटकों, ट्रेकरों व प्रशासन सभी को इसका लाभ मिल सकता है।