मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय कमांद में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय कमांद में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
कमांद (सुनील जुयाल)– राजकीय महाविद्यालय कमांद, टिहरी गढ़वाल में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया गया। प्राचार्य के दिशा निर्देश पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीन ने किया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रुप में स्नेहा रावत, राजुली केमवाल व राधिका राणा, द्वितीय स्थान ग्रुप में मीना वकोमल, तृतीय स्थान पार्वती और सांत्वना सांत्वना पुरस्कार नैना देवी व इशिका आदि छात्रों ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में डॉ बिना रानी, डॉक्टर मनोज कुमार, , डॉक्टर शीशपाल सिंह , सोहन सिंह, पूजा रानी, दिनेश सिह, कुलदीप, प्रभादेवी, संजय बधानी और महाविद्यालय की कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।