नैनबाग में सड़क की दीवार गिरने से बना खतरा
नैनबाग (राजीव डोभाल) – नैनबाग के श्रीकोट-घोड़ा खोरी मोटर मार्ग पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के निकट सड़क का पुस्ता लगभग 8 माह से गिरा हुआ है। सड़क संकरी होने के कारण वाहनों की आवाजाही से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और आमजन लोगों ने लोक निर्माण विभाग और शासन- प्रशासन को दीवार निर्माण के लिए कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया है, लेकिन 8 माह बीतने के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक दीवार का निर्माण नहीं कराया गया है। वहीं सड़क के किनारे बनी नालियां से पानी की निकासी न होने के कारण पानी सड़कों में बहने से सड़क पर गड्ढे बन गए हैं।
सहायक अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जौनपुर नवीन शर्मा का कहना है कि विभाग द्वारा दीवार का एस्टीमेट मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को भेजा गया है। धन स्वीकृत होने पर कार्य करवाया जाएगा।