अंतर्राष्ट्रीयउत्तराखंडराष्ट्रीय

एक करोड़ की लागत से स्थापित होगा हाईटेक कंट्रोल रूम 

अभेद होने जा रही कोटद्वार की सुरक्षा व्यवस्था 
 
एक करोड़ की लागत से स्थापित होगा हाईटेक कंट्रोल रूम 
 
CSR योजना के करार हुआ साइन
कोटद्वार- उत्तराखंड के प्रवेश द्वार कोटद्वार में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था जल्दी ही किले की तरह अभेद होने जा रही है। अपराधी यदि कोटद्वार में सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताकर आपराधिक वारदात करने की कोशिश करेंगे तो वह कुछ ही देर में सलाखों के पीछे दिखाई देंगे।
यह सब एसएसपी श्वेता चौबे के प्रयासों से मुमकिन होने जा रहा है। एसएसपी के प्रयास से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी ने सीएसआर योजना के तहत कोटद्वार में एक करोड़ की लागत से 50 हाई क्वालिटी कैमरे, वीडियो वॉल और कंप्यूटर सिस्टम के साथ अत्याधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्णय लिया है। एसएसपी श्वेता चौबे और कंपनी के महाप्रबंधक विश्वेश्वर पुच्च ने एमओयू साइन कर योजना को धरातल पर उतरने के लिए एक कदम आगे बढ़ा दिया है। महाप्रबंधक के मुताबिक जल्दी ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इस योजना को धरातल पर उतारा जाएगा। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि कोटद्वार उत्तराखंड का प्रवेश द्वार है। यहां उत्तर प्रदेश का बॉर्डर लगता है। संवेदनशील होने की वजह से कोटद्वार में यह योजना सुरक्षा की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगी। खास बात यह रहेगी कि शहर में कुछ जगहों पर ऐसे कैमरे लगाए जाएंगे जो वाहन की नंबर प्लेट पढ़ने में सक्षम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!