कलियर विधानसभा क्षेत्र में किया गया कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन
पिरान कलियर (श्रवण गिरी)- कलियर विधानसभा क्षेत्र के हलवाहेड़ी गांव में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन किया। विधानसभा कलियर के हलवाहेड़ी गांव में आयोजित बैठक में पहुंचे चुनाव प्रभारी मुनीश सैनी ने कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतने का लक्ष्य रखा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ना है और केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जो विकास की योजनाएं धरातल पर उतारी गई है। उन्हें जनता तक पहुंचना है। कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने इस बार 400 पर का नारा दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की योजनाएं नकल विरोधी कानून और समान नागरिकता कानून के बारे में जनता को अवगत कराना है कि इस क़ानून के आने से जनता को क्या क्या लाभ है। प्रत्येक व्यक्ति को इस कानून की पूर्ण जानकारी होनी चाहिये। बैठक का संचालन आदित्य चौहान ने किया। इस दौरान स्वामी प्रवीण सिंधु, कलियर विधानसभा मंडल अध्यक्ष पंकज पाल, सुभाष नगर मण्डल अध्यक्ष आदित्य रोड, सुरेश सैनी, अमन त्यागी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।