उत्तराखंडथौलदार धनोल्टीशिक्षा

राजकीय महाविद्यालय कमांद में प्रथम छात्र संघ समारोह का हुआ आयोजन  

 

 
राजकीय महाविद्यालय कमांद में प्रथम छात्र संघ समारोह का हुआ आयोजन 
कमांद (सुनील जुयाल)- राजकीय महाविद्यालय कमांद का प्रथम छात्र संघ समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के साथ सम्पन्न हुआ। राजकीय महाविद्यालय कमांद प्रदेश का एकमात्र सहशिक्षा वाला महाविद्यालय है,जहाँ छात्रसंघ के सभी पदों पर छात्राएं विराजमान हैं। छात्रसंघ द्वारा आयोजित प्रथम छात्रसंघ समारोह में छात्राओं की सहभागिता होना महाविद्यालय के लिए गौरवान्वित करने वाला है।
समारोह का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि के रूप में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र जुयाल, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट,क्षेत्र पंचायत सदस्य कमांद बबिता महर, प्राचार्या डॉ गौरी सेवक, विभाग संगठन मंत्री विद्यार्थी परिषद परवीन असवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य धनवीर पुरषोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि राजेन्द्र जुयाल ने कहा कि यह अत्यंत गौरव का विषय है कि छात्रसंघ के सभी पदाधिकारी छात्राएं हैं। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा साकार हो रहा है। उन्होंने उच्च शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक रहने एवं स्थानीय जनता को महाविद्यालय के विकास के लिए तत्पर रहने का आवाहन किया।उन्होंने महाविद्यालय के लिए सांसद निधि से दो लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की है।
ब्लाक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने कहा कि महाविद्यालय की प्राचार्य अपने विशिष्ठ अनुशासन से जिस तरह संचालन कर रही हैं वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि सभी विद्वान प्राध्यापक जिस तरह पूर्ण समर्पण के साथ नव स्थापित महाविद्यालय में अपना योगदान दे रहे हैं उसके लिए छात्रसंघ सभी छात्रों, अभिभावकों व स्थानीय जनता को भी सहयोग करना चाहिए।
प्राचार्य डाॅ गौरी सेवक ने कहा कि नया भवन मिलने से व्यवस्था बनाने में कुछ सहूलियत तो हो गई हैं किन्तु अभी संसाधनों व अतिरिक्त कक्षों के साथ ही आवासीय भवन की नितान्त आवश्यकता है।
कार्यक्रम समापन से पूर्व पहुंचे मुख्यमंत्री के पीआरओ मुलायम सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालय की आवश्यकताओं से वह उच्च शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे एवं समस्या समाधान का पूरा प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में छात्रसंघ द्वारा सभी अतिथियों को माला पहनाकर कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम समारोह में महाविद्यालय के शैक्षिक उन्नयन पर भी चर्चा परिचर्चा की गई। छात्रसंघ अध्यक्ष गायत्री जड़धारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की मुख्य जरुरतों से अवगत करते हुए विधालय के लिए सहयोग की अपील की है।
कार्यक्रम का संचालन गायत्री सिलस्वाल ने किया है।
इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष गायत्री जरधारी, उपाध्यक्ष संतोषी,कोषाध्यक्ष  काबेरी, सचिव  आरती, सह सचिव आंचल, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ऋषिका, नारायण नौटियाल अभाविप० प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला कोषाध्यक्ष आलोक जुयाल, संघ जिला ग्राम प्रमुख जयप्रकाश नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता महर, ग्राम प्रधान रमेश कुमार, प्राध्यापक डाॅ० मनोज कुमार, डाॅ० प्रवीण मलिक, डाॅ० शेफाली शुक्ला, डाॅ० शीशपाल सिंह, डाॅ० पूजा रानी, डाॅ० अशोक अग्रवाल,खण्ड कार्यवाह दिनेश सकलानी, प्रेम सिंह रावत, टीकम सिंह चौहान, गम्भीर सिंह जडधारी, बुद्धी सिंह बिष्ट,राकेश सिलस्वाल, सोहन सिंह, सब्बल सिंह चौहान, गोविन्द सिंह रावत, अनिल जुयाल, संघ प्रचारक आशाराम, सोमेश जुयाल, कुलदीप कठैत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!