राजकीय महाविद्यालय कमांद में बाजार सर्वेक्षण के विषय में विस्तार पूर्वक दी जानकारी
राजकीय महाविद्यालय कमांद में बाजार सर्वेक्षण के विषय में विस्तार पूर्वक दी जानकारी
कमांद (सुनील जयाल)- राजकीय महाविद्यालय कमांद टिहरी गढ़वाल में देवभूमि उद्यमिता योजना के तीसरे दिवस में प्रशिक्षक भगवान रावत ने बाजार सर्वेक्षण करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया और MSME के बारे में भी समझाया गया। इसके अंतर्गत सुक्ष्म उद्यम है और कैसे इसके अंदर निवेश कर सकते हैं। इसी क्रम में योजना के नोडल अधिकारी ने उद्यमिता योजना क्या होता है इसके बारे में विस्तार पूर्वक समझाइए।
साथ ही साथ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है छात्र-छात्रा महिलाओं, पुरुषों और महाविद्यालय के कर्मचारियों को मतदाता जन जागरूकता की शपथ प्राचार्य महोदय द्वारा दिलाई गई।
इस अवसर पर डॉ. दीपक राणा, डॉ बीना रानी, डॉ. प्रवीन, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. शीशपाल सिंह, केदारनाथ, सोहन सिंह, पूजा, प्रभादेवी, कुलदीप, अंकित आदि मौजूद रहे।