उत्तराखंड

पेड न्यूज और फेक न्यूज से दूर रहे राजनैतिक दल- डीएम उत्तरकाशी 

 

पेड न्यूज और फेक न्यूज से दूर रहे राजनैतिक दल- डीएम उत्तरकाशी 

उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)– जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राजनीति दलों से आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने की अपेक्षा करते हुए कहा है कि राजनैतिक दल व प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने में पूरा सहयोग दें और कोई भी ऐसा काम न करें जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो।

 

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रचार से संबधित अनुमतियां समय से जारी करने का पूरा प्रयास किया जाएगा लेकिन इसके लिए आवेदन पत्र समय से एवं सभी जरूरी जानकारियों के साथ प्रस्तुत किए जांय। सुविधा-एप के जरिए चुनाव प्रचार से संबधित अनुमतियों के लिए ऑनलाईन आवेदन करने से इन मामलों का समयबद्ध निस्तारण करने में सुविधा होगी।

 

 

 

 

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए जिला मुख्यालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आचार संहित एवं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों तथा चुनाव प्रचार के दौरान लागू प्रतिबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता और प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को भी इसमें पूरा सहयोग करें।

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि आचार संहिता के अनुपालन और चुनाव से जुड़ी तमाम गतिविधियों पर विभिन्न स्तरों से लगातार नजर रखी जा रही है। चुनावी खर्चों का आकलन करने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। लिहाजा पार्टियां व प्रत्याशी चुनावी व्यय का सही व पूरा लेखा-जोखा रखें और चुनाव प्रचार में तय कायदों व सीमाओं का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने बिना अनुमति के कोई भी राजनैतिक जुलूस, रैली, सभा का आयोजन न करने का आग्रह करते हुए कहा कि शांति व सद्भाव को बिगाड़ने के किसी भी प्रयास को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर प्रचार-प्रसार में भी निर्धारित नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाय और विज्ञापनों के लिए आवश्यक पूर्वानुमतियां एमसीएमसी से समय से प्राप्त कर ली जानी चाहिए।

 

 

 

 

उन्होंने राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों से पेड न्यूज व फेक न्यूज से दूर रहने, मुद्रित प्रचार सामग्री में प्रिंट लाईन का उल्लेख करने के साथ ही सोशल मीडिया के प्रयोग में अत्यधिक संयम व सावधानी बरतने की भी अपेक्षा की।

 

 

 

 

सीडीओ एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जयकिशन ने आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों का विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इनका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं को पूरी जानकारी दें।

 

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नवाजिश खलिक, बृजेश कुमार, उप जिलाधिकारी मुकेश चंद रमोला सहित कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि दिनेश गौड़, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि महावीर सिंह नेगी, सुरेन्द्र पंवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!