प्रकृति का दीदार करने सेंदुल गांव पहुंचे विदेशी पर्यटक
प्रकृति का दीदार करने सेंदुल गांव पहुंचे विदेशी पर्यटक
नैनबाग- उत्तराखंड की नैसर्गिक प्रकृति के देश-विदेश के लोग कायल है। इन दिनों नैनबाग तहसील के आर्ट विलेज सेंदूल गांव में सैकड़ों की संख्या में पर्यटन के दीदार करने के लिए देश-विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं। पहाड़ी शैली में बने मकान पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वहीं ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह चौहान भी आर्ट विलेज सेन्दुल गांव को पर्यटन के क्षेत्र आगे लाने के लिए कड़े प्रयास कर रहे हैं। पर्यटन के क्षेत्र में सेन्दुल गांव को देश विदेश में अलग पहचान बना रहे हैं।
वहीं आज इंग्लैंड से पर्यटक सेन्दुल गांव पहुंचे। जहां विदेशी पर्यटक गांव के साथ प्रकृति का दीदार करेंगे। विदेशी पर्यटकों का गांव में पहुँचने पर अतिथि देवो भव की परम्परा से प्रधान राजेंद्र चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।
ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह चौहान ने बकरी छाप कंपनी के डायरेक्टर रूपेश राय का आभार जताते हुए कहा कि अमेरिका, जर्मन, इंग्लैंड सहित देश-विदेश के पर्यटक दीदार करने लिए हमारे गांव में पहुंच रहे हैं। पर्यटकों के आवागमन से गांव की पहचान देश विदेश में हो रही है। ग्रामीणों को होमस्टे के माध्यम से भी रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि गांव के पास तीन गुफाएं हैं, जिसका दीदार करने के लिए देसी- विदेशी से पर्यटक पहुंच रहे हैं। गांव के शुद्ध खानपान और पहाड़ी शैली में बने मकान गांव की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। कहा कि अतिथि देवो भव की परपंरा से पर्यटकों का स्वागत किया जाता है।
राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यदि सेन्दुल गांव सरकार पर्यटन ग्राम घोषित करती है तो ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। लोगों की आजीविका बढ़ेगी। पलायन पर रोक भी लगेगी।