उत्तरकाशी के युवाओं ने बॉबी पंवार को दिया समर्थन
उत्तरकाशी के युवाओं ने बॉबी पंवार को दिया समर्थन
उत्तरकाशी ( वीरेंद्र नेगी)- निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने जंहा चुनाव टिहरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने कि घोषणा की हैं। बॉबी पंवार के समर्थन में उत्तरकाशी जनपद की जनता खुल कर अपना समर्थन देती हुई दिख रही हैं।
बात करें उत्तरकाशी के यमुना घाटी की तो यहां से बॉबी पंवार को समर्थन मिल रहा है। साथ ही गंगा घाटी की जनता भी बॉबी को अपना समर्थन देने को तैयार है। बॉबी के समर्थन में जंहा यूथ बड़ी मात्रा में दिख रहा हैं वंहा अब बुजुर्ग भी बॉबी को अपना समर्थन देने को तैयार हो चुकी हैं.
आज महर्षि वेडिंग प्वाइंट जोशियाड़ा,उत्तरकाशी में बॉबी पंवार के समर्थकों द्वारा बैठक आयोजित की गई.जिसमें गंगोत्री विधानसभा के विभिन्न बूथों से युवा समर्थक आए। इस अवसर पर उन्होंने बॉबी पंवार को टिहरी संसदीय क्षेत्र से सांसद पद पर अपने अपने बूथ से आगे रखने व विजय दिलाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अमरीकन पुरी (सामाजिक कार्यकर्ता), पूर्व महासंघ अध्यक्ष देवराज बिष्ट ,कुलदीप नौटियाल,आकाश भट्ट(सौरभ फाउंडेशन),अर्जुन चौहान,आयुष बिष्ट इत्यादि दर्जनों युवा आदि मौजूद रहे।