उत्तराखंडकार्रवाईक्राइमदेहरादून

प्रेमी युवक निकला गुमशुदा युवती का हत्यारा, युवती के शव को सूटकेस के अन्दर बन्द कर आशारोड़ी से आगे सुनसान जंगल में लगाया था ठिकाने 

 

प्रेमी युवक निकला गुमशुदा युवती का हत्यारा, युवती के शव को सूटकेस के अन्दर बन्द कर आशारोड़ी से आगे सुनसान जंगल में लगाया था ठिकाने 
देहरादून- लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे कपल में एक युवक द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या का खुलासा दून पुलिस ने कर लिया है। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि करीब एक माह पूर्व हरिद्वार की रहने वाली युवती के परिवार द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिस पर राशिद नाम के एक व्यक्ति का नाम सामने आया। बीते दिन राशिद को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि युवती के साथ राशिद लिव इन में रह रहा था, लेकिन आपसी कलह के चलते एक दिन उसके द्वारा 24 वर्षीय युवती का गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव एक बड़े सूटकेस में उसके शव को रखकर आशारोड़ी जंगल पर फेंक दिया गया। पुलिस ने आरोपी राशिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाश की बरामद की कर ली है।
पूछताछ का विवरण:-

पूछताछ में आरोपी राशिद ने बताया गया कि वो अपने गांव बागोवाली में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का कार्य करता था। वर्ष 2017-18 में उसकी पहचान मोबाइल फोन के माध्यम से शहनूर से हुई थी। उसके बाद से ही वे लगातार एक दूसरे के सम्पर्क में थे। सितम्बर 2023 में वह शहनूर से मिलने देहरादून आया। उसके बाद संस्कृति लोक कॉलोनी आईएसबीटी के पास एक कमरा किराए पर लेकर शहनूर के साथ रहने लगा । शहनूर से उसके काम के बारे में पूछने पर उसके द्वारा पार्लर में काम करना बताया जाता था, पर पार्लर का पता पूछने पर वो हमेशा बात टाल देती थी। शहनूर हमेशा रात में देरी से और कई बार अगले दिन सुबह कमरे पर आती थी तथा वजह पूछने पर हमेशा बातों को टाल देती थी, अभियुक्त को अंदेशा था कि शहनूर किसी प्रकार के गलत कामों में लिप्त है।  26 दिसंबर 2023 को भी आरोपी देर रात तक कमरे में शहनूर का इन्तजार करता रहा पर शहनूर 27 दिसंबर 2023 की सुबह करीब 02ः00 बजे कमरे पर आई। इस बात को लेकर अभियुक्त का शहनूर से झगडा हो गया तथा देरी से आने की वजह पूछने पर शहनूर द्वारा उससे अपने काम से काम रखने तथा उस पर नजर न रखने की बात कही तथा अभियुक्त के मुंह पर थप्पड़ मार दिया, जिस पर गुस्से में आकर अभियुक्त द्वारा शहनूर का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद अगले दिन अभियुक्त शहनूर की स्कूटी को लेकर पटेल नगर लालपुल की तरफ गया, जहाँ उसने शहनूर के एटीएम कार्ड से 17,000/- रुपये कैश निकाले तथा उसके पश्चात लालपुर स्थित विशाल मेगा मॉर्ट से एक लाल रंग का बडा सूटकेस और मुस्कान चौक पर हार्डवेयर की दुकान से रस्सी खरीदी और अपने कमरे पर वापस आ गया। कमरे पर अभियुक्त द्वारा शहनूर के शव को लाल सूटकेस के अन्दर बंद किया तथा दोपहर के समय उक्त सूटकेस को शहनूर की स्कूटी की पिछली सीट बांधकर उसे आशारोड़ी के आगे सुनसान जंगल में एक खाई में फेंक दिया।

इसके पश्चात अभियुक्त पकडे जाने के डर से शहनूर की स्कूटी लेकर अपने गाँव बागोवाली मुजफ्फरनगर चला गया तथा कुछ दिन वहां रहने के बाद अपनी बहन के घर कलाआम रोड विद्यानंद कॉलोनी पानीपत चला गया, जहाँ पर अभियुक्त पिकअप गाड़ी में हेल्पर का काम कर रहा था।

आरोपी  30 मार्च की रात में  संस्कृति लोक कालोनी में स्थित किराये के कमरे से अपना सामान लेने के लिये देहरादून आया था, पूछताछ में अभियुक्त द्वारा मृतका शहनूर की स्कूटी, मोबाइल फोन तथा एटीएम कार्ड का अपनी बहन के घर कलाआम रोड विद्यानंद कॉलोनी पानीपत में रखा जाना बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!