उत्तराखंड में मोदी-धामी के नेतृत्व में पांचों सीटों पर भाजपा लहराएगी परचम- राजेश नौटियाल
उत्तराखंड में मोदी-धामी के नेतृत्व में पांचों सीटों पर भाजपा लहराएगी परचम- राजेश नौटियाल
देहरादून- भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने प्रेस को बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर भारी मतों से परचम लहराएगी। इसके साथ केंद्र में मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास की दृष्टिकोण से सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है, जिसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है। पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में हर योजना का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
राजेश नौटियाल ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए खाद्यान्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से दलित और पिछड़े वर्ग को सशक्त बनाने का कार्य किया है। विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने देशहित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उत्तराखंड में सीएम धामी ने सख्त नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, यूसीसी कानून सहित प्रदेश हित में कड़े फैसले लिए हैं। कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता के विश्वास और समर्थन से भाजपा की रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजय तय है। अबकी बार 400 पार का नारा भी साकार होने जा रहा है।