उत्तराखंडमसूरी

मसूरी में मिट्टी डालकर सड़कों को किया जा रहा दुरुस्त

 

मसूरी में मिट्टी डालकर सड़कों को किया जा रहा दुरुस्त 

 

मसूरी की सड़कें इन दिनों बदहाल अवस्था में है। पेयजल निगम द्वारा यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना के तहत सड़कों की खुदाई की जा रही हैं। जिस कारण चारों ओर मिट्टी के ढेर लगे हैं। 5 अप्रैल को उप राष्ट्रपति के लाल बहादुर शास्त्री के राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में पहुंचने की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए पर अधिकारियों के द्वारा आनन फानन में मिट्टी बिछाई गई और गड्ढों को भरा गया। जिससे और अधिक परेशानी पैदा हो गई है। वहीं मई माह तक सड़क को बनाए जाने की बात अधिकारियों द्वारा की जा रही है। ऐसे में पर्यटन सीजन प्रभावित होने की संभावना है। जहां पिछले वर्ष माल रोड के सौंदर्यीकरण के बाद पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई थी। वहीं इस वर्ष शहर की कई सड़कों पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में व्यापारियों में भी सीजन को लेकर संशय बना हुआ है। सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून मनोज कुमार राठौर ने 20 मई तक सड़क को दुरुस्त किए जाने की बात कही हैं। वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि मसूरी में पर्यटक सीजन के दौरान ही सारे निर्माण कार्य किए जाते हैं। उससे पहले सभी विभाग कुंभकरणी नींद में होते हैं। पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में शहर के सभी मुख्य मार्गो को खोद दिया गया है। जिससे यहां का व्यापार प्रभावित होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!