आठ जुवारी गिरफ्तार
आठ जुवारी गिरफ्तार
खटीमा (दीपक भारद्वाज ) –सीमांत खटीमा कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सितारगंज रोड झनकट निवासी लाल सिंह बोहरा के घर के पास आहाते में जुआ खेलते हुए आठ लोगों को रंगे हाथों दबोच लिया। वही जुआ खिलवाने वाला अपराधी लाल सिंह बोहरा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए 8 अभियुक्तों के पास से माल फड़ 9710 रुपए एक ताश की गाड़ड़ी एवं जामा तलाशी में कुल 2900 रुपए और 7 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। खटीमा कोतवाली के उप निरीक्षक अशोक कुमार जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली खटीमा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं फरार चल रहे मकान मालिक लाल सिंह बोहरा की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।