खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज
खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज
धनौरी (श्रवण गिरी)- कलियर थाना क्षेत्र की धनौरी चौकी पुलिस ने अवैध खनन पर शक्ति बरतते हुए देर रात्रि में खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली धनौरी चौकी में लाकर सीज कर दिया।
आपको बता दें कलियर थाना पुलिस की अवैध खनन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अवैध खनन कर रहे माफियाओ पर नकेल कसने के लिए पुलिस टीम ने देर रात्री में कार्यवाही करते हुए एक ट्रेक्टर ट्राली को मोटर वाहन अधिनियम के तहत अवैध खनन में भरे हुए पाए जाने पर पकड़ कर सीज कर दिया गया।
चौकी प्रभारी मनोज सीरोला ने बताया कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर टीम बनाकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत अवैध खनन से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया है, जिसकी रिपोर्ट बनाकर संबंधित विभाग को प्रेषित की जा रही है आगे भी अभियान जारी रहेगा।