सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ढालवाला इंडस्ट्रियल एरिया के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया है। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक की पहचान 23 वर्षीय चंद्रेश्वर नगर निवासी रोहित राजभर के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि चौकी प्रभारी आशीष शर्मा की टीम ने घटना के तत्काल बाद एक्शन में आकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पीछा कर ट्रक पकड़ लिया है। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक नंबर के आधार पर पुलिस ट्रक के मालिक की पहचान कर रही है। जिससे कि ट्रक चालक को जल्दी ही गिरफ्तार किया जा सके। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी कर रही है।