उत्तराखंड

अंकिता भण्डारी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

अंकिता भण्डारी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

 

टिहरी/कंडीसौड़ (सुनील जुयाल) – उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को आज 18 सितंबर को एक साल पूरा हो चुका है। दिवंगत अंकिता को न्याय की मांग को लेकर उसके माता पिता और परिजनों के साथ प्रदेश के कई सामाजिक सांस्कृतिक और राजनीतिक व आंदोलनकारी संगठनों का संघर्ष जारी है। इस दौरान आज प्रदेश में कई जगहों पर न्याय की मांग को लेकर रैलियां,श्रद्धांजली सभाएं आयोजित की गईं और श्याम को कैंडल मार्च निकाले गए हैं। पौड़ी के डोभ श्रीकोट गांव की रहने वाली अंकिता के लिए टिहरी गढ़वाल के विकासखंड थौलधार में अंकिता की याद में कैंडल जलाकर कर श्रद्धांजलि दी गई है। कैंडल मार्च में ब्लाक थौलधार की स्थानीय महिला व कांग्रेस की प्रदेश महिला महामंत्री श्रीमती सुमेरी बिष्ट एवं विभिन्न राजनीतिक संगठनों एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी व ग्रहणी महिलाएं मौजूद रही। प्रदेश महिला महामंत्री सुमेरी बिष्ट ने कहा कि पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी की पुण्य तिथि पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज महिला कांग्रेस की सभी बहिनों ने कंडीसौड़ में केंडिल मार्च निकाला अंकिता भंडारी को न्याय मिले वा उनके हत्या आरोपी पुलकित आर्य और उनके दोनो साथी को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो। उन्होंने कहा कि आज हम सभी बहिनों ने केंडिल मार्च निकाला वा नारे बाजी की अंकिता हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है के नारों के साथ कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस की प्रदेश महिला महामंत्री सुमेरी बिष्ट ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक साल हो गया है,पर अभी तक हत्यारों को फांसी की सजा नही मिली।उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस गंभीर मुद्दे के साथ एक साल से बड़े बड़े जुलूस प्रदर्शन करते आ रही है और जब तक दोषियों को फांसी नही मिलती तब तक सरकार की नींद खुलवाने के लिए जरुरत पड़ी तो बड़े बड़े प्रदर्शन करेगी।श्रद्धांजली सभा एवं कैंडल मार्च में कडींसौड़ बाजार की स्थानीय महिला एवं समस्त सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी महिला वर्ग व विभिन्न दलों की महिला पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!