उत्तरकाशीउत्तराखंड

ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत और भाजपा नेता जगमोहन रावत ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मांगे वोट 

ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत और भाजपा नेता जगमोहन रावत ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मांगे वोट 
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- भाजपा की प्रत्याशी माला राज्य शाह के लोक सभा चुनाव प्रचार- प्रसार में  जनप्रतिनिधियों और भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत और भाजपा नेता जगमोहन रावत उपला टकनौर (हर्षिल घाटी) क्षेत्र पहुंचे।

भाजपा नेता जगमोहन रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी की इसी नीति और रीति से प्रभावित लाखों जागरूक नेता और कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

इसी कड़ी में उपला टकनौर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान भाजपा नेता जगमोहन रावत व ब्लाक प्रमुख विनीता रावत ने ग्राम प्रधान सुक्खी रेखा देवी, ग्राम प्रधान पुराली बीना देवी, प्रवीन राणा, ग्राम प्रधान मुखवा शिवकला देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता, कपिल सहित कई लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई और उनका भारतीय जनता पार्टी में समस्त भाजपा परिवार के द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया।

जगमोहन रावत ने कहा कि उपला टकनौर क्षेत्रवासियों के द्वारा जिस तरह से हमारा फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ ही अबकी बार 400 पार के नारों के साथ जयघोष हुआ। यह सुनिश्चित करता है कि इस बार भी प्रधानमंत्री के हाथों को देश हित में अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए भाजपा के पक्ष में जनता अपना मत देने को आतुर है और रानी लक्ष्मी शाह भारी मतों से विजय  बनेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!