गंगोत्री मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, 13 घायल
गंगोत्री मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, 13 घायल
मुनिकीरेती- मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्राइवेट बस भद्रकाली से 2 किलोमीटर आगे गंगोत्री हाईवे पर पलट गई। घटना में बस सवार 13 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से दो लोगों को सरकारी अस्पताल से एम्स के लिए रेफर किया गया है। बाकी सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। बस में कुल 32 लोग सवार थे। घटना तेज रफ्तार की वजह से होनी बताई गई है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब 9:30 बजे प्राइवेट बस स्टैंड से 35 यात्रियों को लेकर एक बस लंबगांव के लिए निकली। भद्रकाली चौक से 2 किलोमीटर आगे जाने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर रितेश शाह की पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर बचाव के लिए पहुंची। संयुक्त टीम ने मिलकर लोगों को बस से बाहर निकाला। 13 घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा। जहां से दो लोगों को हालत गंभीर होने की वजह से एम्स भेज दिया गया। जो यात्री सुरक्षित थे उनको दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया। इंस्पेक्टर रितेश शाह और एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि तेज रफ्तार होने की वजह से बस पलटने का मामला प्रतीत हो रहा है। अधिक जानकारी के लिए जांच की जा रही है। घटनास्थल पर पैराफिट होने की वजह से बस खाई में गिरने से बची है। जिससे बड़ा हादसा टल गया है।