निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने उड़ाई राष्ट्रीय पार्टियों की नींद, जनसभा में उमड़ी भीड़
आज एक तरफ भाजपा के पूर्व सीएम डॉक्टर निशंक की जनसभा थी। जहां अधिकतर पार्टी नेता और कार्यकर्ता नजर आये। दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार ने पुरोला और नौगांव में रोड शो और जनसभा को सम्बोधित किया, जहां पुरोला और नौगांव की सड़कों में जगह नहीं दिख रही थी।
लोकसभा चुनाव को लेकर टिहरी सीट पर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जनता वास्तव में चुनाव लड़ रही जहां हजारों लोग अपने खर्चे से समर्थन दे रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार को संसद में भेजने की अपील करते दिख रहे हैं। अब सवाल यह है कि क्या युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक सरकार के कामकाज से नाखुश हैं आखिर जब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार हो और पार्टी को लगातार जनता से विरोध का सामना करना पड़ रहा हो तो ऐसे में राह आसान नहीं होगी।
निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार ने पुरोला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव जनता का है और जनता को सरकार से अपने सवालों के जवाब मांगने है। निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार ने राष्ट्रीय दलों की मुश्किलें बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि पार्टियां आगे का पैंतरा क्या चलती हैं?