प्रवेश शुल्क बढ़ोतरी को लेकर दिया ज्ञापन
प्रवेश शुल्क बढ़ोतरी को लेकर दिया ज्ञापन
मसूरी- नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा माल रोड परमिट के दरों की बढ़ोत्तरी की गयी है। जिससे मसूरी के नागरिकों में असंतोष है। जिसके चलते पूर्व में निर्धारित दरों में वृद्धि को लेकर मसूरी व्यापार मंडल द्वारा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया है। साथ ही शहर के विभिन्न बुद्धिजीवियों ने माल रोड के परमिट में वृद्धि को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इससे पहले निजी दुपहिया वाहन का वार्षिक शुल्क 500 रुपये लिया जाता था। लेकिन अब ये शुल्क बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है। वहीं निजी छोटे वाहन चार पहिया का वार्षिक शुल्क एक हजार रुपए से दो हजार कर दिया गया है। आवश्यक आपूर्ति छोटे माल वाहन पूर्व में वार्षिक शुल्क पन्द्रह सौ रुपए से पांच हजार रुपए कर दिया गया है। इसके कारण जहां स्थानीय निवासियों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ेगा वहीं दुपहिया वाहन और मालवाहकों को भी परेशानी होगी और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। इस संबंध में मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि यदि इन दरों में बढ़ोतरी करनी आवश्यक थी तो आम जनता से राय लेकर इसको बढ़ाया जा सकता था। लेकिन अब सभी दलों को दोगुना कर दिया गया है, जिससे आम आदमी की जेब पर भार पड़ना तय है। वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने इसकी तीखी आलोचना करते हुए इस संबंध में नगर पालिका के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर दरों में कटौती करने की मांग की जाएगी।