चार धाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों ने श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने का किया विरोध
चार धाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों ने श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने का किया विरोध
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- चार धाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों ने श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने का विरोध किया है। होटल व्यवसायी शैलेन्द्र मटूड़ा ने कहा कि सीमित यात्रा भेजने के नियम को लेकर सभी व्यवसायी को एक बार फिर से निराश कर दिया हैं। यात्रा से सभी धामों में होटल व्यवसाई, ट्रेकर,, दुकानदार, घोड़े व्यवसाई और छोटे व्यवसाइयों का रोजगार का चलता हैं, जिससे इनकी रोजी रोटी का गुजरा चलता हैं। साथ ही उत्तराखंड सरकार को भी इसका लाभ मिलता हैं। उत्तराखंड सरकार पिछले वर्ष की तरह सीमित यात्रियों को भेजने जा रही हैं। चारधाम से जुड़े सभी व्यवसायी खासा नाराज दिख रहे हैं। यात्रा 5 से 6 माह की होती हैं। उसके बाद रोजगार का साधन 6 माह के लिए विराम लग जाता है।
व्यवसायियों ने सरकार से मांग की है कि श्रद्धालुओं की संख्या सीमित के नियम को हटाया जाय। इस नियम से हजारों लोगों के रोजीरोटी पर असर पड़ रहा हैं। चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों का कहना हैं श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने से व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ता है। सरकारी पोर्टल के सभी स्लॉट में ज्यादा संख्या दिखा कर स्लॉट में यात्री अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे होटलों के बुकिंग होटल व्यवसायी को वापस किया जा रहा है।