ग्रामीणों ने की गांवों में स्वास्थ्य विभाग से दवा छिड़काव कराने की मांग
ग्रामीणों ने की गांवों में स्वास्थ्य विभाग से दवा छिड़काव कराने की मांग
श्रवण गिरी की रिपोर्ट-
धनौरी क्षेत्र में मक्खी मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर दौलतपुर कमालपुर, बहादरपुर, सांतरशाह मुलदासपुर, माजरा, धनौरा, धनौरी, तेलीवाला जस्वावाला आदि ग्रामीणों ने पंचायत के सभी गांवों में स्वास्थ्य विभाग से दवा छिड़काव कराने की मांग की है। विभिन्न पंचातयों के चंद्रमोहन सेवाराम सुभाष सैनी श्यामकुमार हरीश प्रदीप कुमार विनय गिरी आदि लोगों का कहना है कि मक्खी मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण लोगों को बीमार होने का डर सताने लगा है। बताया कि इस बार काफी संख्या में मक्खी मच्छर पनप रहा है। लोगों ने बताया कि बहुत दिनों से गांवों में न डीडीटी छिड़काव किया गया है और न ही फॉगिंग मशीन से दवा छिड़काव हुआ है। प्रशासन से जल्द दवा छिड़काव कराए जाने की माँग उठायी है । लोगों ने कहा कि दवा का छिड़काव नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे।