साजिश के तहत हुई सब इंस्पेक्टर शिव प्रसाद की बेटी आरती की हत्या, SSP अजय सिंह ने किए कई अहम खुलासे
साजिश के तहत हुई सब इंस्पेक्टर शिव प्रसाद की बेटी आरती की हत्या, SSP अजय सिंह ने किए कई अहम खुलासे
देहरादून में तैनात सब इंस्पेक्टर शिव प्रसाद की बेटी आरती की हत्या के मामले में एसएसपी ने कई अहम खुलासे किए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरती की हत्या सोची समझी साजिश के तहत हुई है। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी शैलेंद्र भट्ट के दोस्तों से पूछताछ की। जिसमे पता चला कि शैलेंद्र भट्ट ने दो दिन पहले ही पीजी कॉलेज के पास से एक चाकू खरीदा था। जिससे उसने 5 मई को अपने बर्थडे के दिन मुर्गा काटने का जिक्र किया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। इसके अलावा आरती 5 मई की शाम को अपने घर से दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह कर निकली थी और देर शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद आरती का मोबाइल पर परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया। आरती और शैलेंद्र की दोस्ती के बारे में दोनों परिवार अच्छे तरीके से जानते थे। हत्या की वारदात क्यों हुई इसके स्पष्ट कारण जानने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।