गंगोत्री धाम की यात्रा में वनवे करने से व्यापारियों में आक्रोश, गंगनानी गर्म कुंड के व्यापारियों ने कहा वनवे करने से रोजी रोटी पर पड़ेगा असर
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी) – गंगोत्री NH पर गंगनानी जो यात्रियों के लिए गंगोत्री धाम पहुंचने से पहले मुख्य पड़ाव है. जहां गर्म पानी का मुख्य स्रोत भी है, जिसे लोकल जनता व् बाहर से आये श्रद्धालु पूजते व स्नान भी करते है। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वन वे ट्रेक बनाने के कारण गंगनानी में श्रद्धालुओं को रुकने में परेशानी हो रही है, जिससे वहां के लोकल व्यवसाइयों के रोजी रोटी पर इसका असर देखने को मिल रहा है।
गंगनानी में प्रशासन व उत्तरकाशी पुलिस के वनवे सिस्टम के चलते गंगनानी में यात्रियों की गाड़ी न रोके जाने के विरोध में सभी लोकल दुकानदार, होटल वालो ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद किये.धरने देने कि बात कही। व्यापारियों का कहना है हम वनवे का विरोध नहीं कर करे, बल्कि प्रशासन को एक सोच समझ कर वनवे ट्रेक का सही उपयोग करना चाहिए जिससे यात्री भी परेशान ना हो ना व्यापारी।
लोकल व्यवसाइयों का कहना है कई वर्षो से सभी श्रद्धालु हर वर्ष गंगनानी गर्मपानी से होकर जाते है. जिससे लोकल व्यापारीयो के रोजगार भी चलता है.अगर ऐसे ही प्रशासन अपनी मनमानी करेगा तो इसका अंजाम प्रशासन को भुगतना होगा. ये मामला बड़े आंदोलन को पैदा करेगा.