सोरा सारी मोटर मार्ग पर ग्रामीणों ने PWD के ठेकेदार पर घटिया निर्माण का लगाया आरोप, अभियंता को लिखा पत्र
सोरा सारी मोटर मार्ग पर ग्रामीणों ने PWD के ठेकेदार पर घटिया निर्माण का लगाया आरोप, अभियंता को लिखा पत्र
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)–भटवाड़ी ब्लॉक सोरा सारी मोटर मार्ग के निर्माण पर ग्रामीणों ने PWD और ठेकेदार पर घटिया निर्माण को लेकर PWD के अधिकाशी अभियंता को पत्र लिखा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य योजना के अंतर्गत उत्तरकाशी के विधान सभा क्षेत्र गंगोत्री विधान सभा भटवाड़ी के भेलाटपरी से सोरा सारी ग्राम में सड़क योजना का कार्य हो रहा है, जिसमें सड़क और सुरक्षा दीवार का कार्य होना है। उसमें सुरक्षा दीवार में घटिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जो भविष्य के लिए ग्रामीणों के लिए कोई लाभ दायक नहीं है।
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सोरा ग्राम में सड़क सुरक्षा दीवार का कार्य हो रहा है। वो घटिया प्रकिया से किया जा रहा, जिसे दीवार पर अंदर बड़े बड़े पत्थर डाल कर बाहर से सीमेंट का लेप लगा कर निर्माण किया जा रहा है, जो भविष्य के लिए सही नहीं है।
धनोल्टी एक्सप्रेस ने pwd के जूनियर इंजीयर से इस संदर्भ में बातचीत की। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मौखिक और लिखित में शिकायत आई। ग्रामीणों की शिकायत पर जो कार्य सही नहीं किए गए उन्हें सही कराया जाएगा। साथ ही कार्यों में लापरवाही पाई जाने पर ठेकेदार पर भी कार्यवाही की जाएगी।