ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत
ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत
देवप्रयाग- देवप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घटना में ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रक मालिक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचा ली। सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालात का जायजा लेने के बाद किसी तरह एसडीआरएफ की टीम खाई में उतरी। ड्राइवर के शव को किसी तरह बाहर निकाला और पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल ट्रक मालिक को भी अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया। देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत और एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि मृतक ड्राइवर की पहचान जगमोहन सिंह निवासी कर्णप्रयाग के रूप में हुई है। जबकि ट्रक मालिक का नाम चंदन सिंह निवासी कर्णप्रयाग है। पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है कि आखिरकार सड़क हादसा क्यों और कैसे हुआ है।