उत्तराखंडजागरूक टिहरी गढ़वालनैनबागशिक्षा

नैनबाग और घोड़ाखोरी में विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर का आयोजन 

 

नैनबाग और घोड़ाखोरी में विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर का आयोजन 

नैनबाग ( राजीव डोभाल  )- उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला जज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर आज सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज में नैनबाग और घोड़ाखोरी में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

 

 

शिविर में सीनियर सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल आलोक राम त्रिपाठी द्वारा विद्यालय के छात्र छात्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य प्रणाली तथा दूर दराज के व्यक्तियों महिलाओं व अनुसूचित जाति जनजाति निराश्रित व्यक्तियों को पराविधिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से विधि के उपलब्ध कराए जाने के बारे में जानकारी प्रदान की । उन्होंने कहा कि जिला विधिक जागरूकता शिविर आम जनता से कानून के विषयों पर बात करता है तथा उसका निराकरण करता है तथा विद्यार्थियों को बाल श्रम, बाल विवाह, किशोर न्याय, मोटर अधिनियम भारतीय संविधान श्रमिकों के अधिकार साइबर अपराध आदि विषयों पर कानूनी जानकारी प्रदान की। उन्होंने अपने संबोधन में वनों में आग लगने लगाए जाने के संबंध में भी सभी छात्र-छात्राओं से इसकी रोकथाम के लिए आगे आकर अपने-अपने गांव क्षेत्र में जन जागरूकता के माध्यम से पहल करें। तथा अपने परिवार के साथ-साथ अन्य गांव के लोगों को भी वनों में आग लगने के कारण घोर परिणामों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की।

 

 

प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट यह मानता है जो हमारे भारत का संविधान है उसकी जानकारी सभी भारतीय व्यक्तियों को होनी चाहिए तथा हमारे बच्चे जो बाइक वहां बिना लाइसेंस व बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट के चला रहे हैं जो की कानून के विरुद्ध है सभी छात्र छात्रों को नशा पदार्थ व 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बाइक वाहन चलने के लिए मोटर अधिनियम संबंधित जानकारियां प्रदान की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, तहसीलदार नैनबाग हर्षमणी नौटियाल, प्रवक्ता अतुल नौटियाल कुलबीर सिंह रावत , जितेंद्र गौड़, प्रधानाचार्य घोड़ाखोरी प्रशांत बिष्ट, प्रवक्ता अनिल नौटियाल , अशोक कुमार मोयाल, लोकेंद्र सिंह रावत, शशि डोभाल ,पूनम लखेड़ा, महावीर सिंह पवार, राजस्व उप निरीक्षक बलदेव तोमर, आदि लोग मौजूद थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!