मां काली के भंडारे में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
मां काली के भंडारे में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
मसूरी (रोशन वर्मा/श्याम सिंह) – मसूरी में मां काली मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर मां काली का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भक्तों ने मां काली से सुख-समृद्धि की कामना की।
मां काली मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से लगातार काली माता का भंडारा करते आ रहे हैं। मंदिर में भक्त दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। जो भी भक्त माता से मन्नत मांगते हैं वह पूरी हो जाती है। इसके साथ उन्होंने कहा है कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के सदस्य गोपाल सिंह, संतराम, जयप्रकाश, मनोज, अनिल रावत, अनिल वर्मा, रमेश, मंजीत, श्यामलाल, चंद्रलाल, रमेश आदि भक्त गण मौजूद रहे।