अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
ओवरलोडिंग में 16 डम्पर सीज और 50 डम्पर का किया चालान
अवैध खनन और ओवरलोडिंग को किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- एसएसपी अजय सिंह
देहरादून- एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है वह अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। और किसी भी दशा में किसी थाना क्षेत्र में अवैध खनन अथवा ओवरलोडिंग ना हो। वहीं देर रात्रि सभी थाना क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा ओवरलोडिंग में 16 डंपरों को सीज किया गया और 50 डम्परो के एमवी एक्ट में चालान किये गये। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।